पीलीभीत, मार्च 8 -- तय लक्ष्य के सापेक्ष आवंटित धनराशि को खर्च न किए जाने पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी का स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य अभियंता के माध्यम से तीन दिनों में स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वित्तीय वर्ष मार्च माह का समापन होने को है। शासन स्तर से इस वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण प्रांतीय खंड को 23428.91 लाख रुपये आवंटित किए गए थे। पर इसमें विभागीय अफससर महज 12487. 83 लाख रुपये ही खर्च कर सके। बताया गया कि मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष यह महज 53 फीसदी बजट ही खर्च किया जा सका है। इस पर प्रमुख अभियंता (विभाग) मुकेश चंद्र शर्मा ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी का स्पष्टीकरण तलब किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि बजट के सापेक्ष कम बजट व्यय किया जाना शि...