नैनीताल, दिसम्बर 4 -- भवाली, संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने गुरुवार को मेहरागांव के पास लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे इंटरलॉक टाइल निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया और कार्य की धीमी गति और विभागीय लापरवाही पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि लंबे समय से सड़क खराब हालत में थी, जिसके सुधार के लिए विभाग ने इंटरलॉक टाइल बिछाने का काम शुरू किया था, लेकिन बीच में ही कार्य रोक दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार अधूरे कार्य के कारण अब तक दो दर्जन से अधिक बाइक सवार फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। गुरुवार को भी एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे उसे हाथ-पैर में चोटें आईं। डॉ. बिष्ट ने बताया कि घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है, लेकिन यदि अब भी किसी व्यक्ति को चोट पहुंची तो विभाग के खिलाफ सख्त क...