हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और जहरीली शराब के अवैध कारोबार को लेकर सनातन जागृति ट्रस्ट ने गंभीर चिंता जताई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विपिन पाण्डे के नेतृत्व में सोमवार को एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि फतेहपुर और लामांचौड़ चौराहे के आसपास लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर जहरीली शराब का खुलेआम काला कारोबार किया जा रहा है। ट्रस्ट का आरोप है कि इस अवैध गतिविधि के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जिससे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ज्ञापन में मांग की गई है कि संबंधित स्थानों से अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए और अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना पाण्डे, ग्राम प्रधान रति नेग...