रामपुर, जुलाई 17 -- लोक निर्माण विभाग की टीम ने नगर के दुकानदारों, मकान स्वामियों को मुख्यमार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा किए हैं। नोटिस मिल जाने के बाद से रोजगार छीन जाने का डर सता रहा है। वह असजसमंजस में पड़े हुए की क्या करें दुकान मकान तोड़े या नहीं, सामान हटाये या नहीं नोटिस मिले तीसरा दिन हो चुका है मात्र चार दिन शेष रह जाने से दिल की धड़कन बढ़ती जा रही है। दुकानदार रोजगार को बचाने और दुकान, मकान न टूटे इसके लिए वह जिम्मेदारो के पास जाकर फरियाद कर रहा है। नगर के कुछ लोग दुकानों को टूटने से बचाने को रोके जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी से मुलाकात कर चुका है। दुकानदारों का कहना है कि दुकान टूट जाने से उनका कारोबार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और उन्हें परिवार को पालन पोषण को लेकर दिक्कत आएगी। इसके अलावा मंगलवार को चिन्हीकरण ...