रुद्रप्रयाग, अगस्त 17 -- मुख्यालय की करीबी ग्राम पंचायत नरकोटा में लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा रेल विकास मद में 30 लख रुपये की लागत से बनाया गया रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी दीवारें पहली बरसात में ही ध्वस्त हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में लोनिवि द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे वे अब जिलाधिकारी को मामले की जानकारी देंगे। इस साल जनवरी-फरवरी माह में नरकोटा में लोनिवि द्वारा करीब 230 मीटर लंबे रास्ते का निर्माण किया गया। रेल विकास बोर्ड द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि अधिग्रहण करने के बाद ग्राम पंचायत में आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आर-आर प्लान स्वीकृत किया गया था। ग्राम सभा की मांग के अनुसार जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया। ग्राम पंचायत नरको...