अल्मोड़ा, जून 24 -- डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सदस्यों ने प्रांतीय खंड लोनिवि परिसर में अराजक तत्वों व ठेकेदार पर दुर्व्यवहार और कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि के मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि प्रांतीय खंड लोनिवि परिसर में अराजक तत्वों और कथित ठेकेदारों ने संघ के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया है। साथ ही राजकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने की भी धमकी दी गई। कहा कि कुछ अभियंताओं के कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है। इससे संघ के सभी सदस्यों में रोष व्याप्त है। उन्होंने इन अराजक तत्वों पर उच्चाधिकारियों से उचित कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर डिप्लोमा इंजीनियर्स...