मैनपुरी, नवम्बर 3 -- शहर के मोहल्ला गाड़ीवान निवासी सरोज ने मुख्य अभियंता आगरा क्षेत्र लोक निर्माण विभाग से मैनपुरी के कर्मचारियों की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि बीते 19 अगस्त को विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था और डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। इस प्रदर्शन में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मनीष कुमार, हरिओम तिवारी, उमाकांत शर्मा, वेदप्रकाश, बबलू द्वारा भाग लिया था। जबकि सरकारी कर्मचारियों का गैर सरकारी संगठनों के प्रदर्शनों में शामिल होना कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। कर्मचारियों के इस तरह के आचरण से विभाग की छवि धूमिल हुई है। लेकिन बावजूद इसके लोनिवि मैनपुरी के अधिकारियों द्वारा न तो प्रकरण पर संज्ञान लिया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई थ...