देहरादून, जून 10 -- देहरादून। लोनिवि संयुक्त महासंघ ने तबादला एक्ट में प्रतिस्थानी की शर्त हटाने की मांग की है। महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग के कई कार्यालयों में तकनीकी तो कई में गैर तकनीकी पद नहीं हैं। ऐसे में इस शर्त की वजह से कर्मचारियों के तबदाले नहीं हो पाएंगे। उन्होंने इस नियम में बदलाव का अनुरोध किया है। महासंघ की ओर से सचिव कार्मिक को भेजे पत्र में कहा गया है कि तबादला एक्ट में कहा गया है कि दुर्गम क्षेत्र से सुगम क्षेत्र में उतनी संख्या में ही कर्मचारियों के स्थानान्तरण जितने सुगम से दुर्गम में। नए कर्मचारी के ज्वाइन करने के बाद ही वहां से दूसरे कर्मचारी को ट्रांसफर किया जाएगा। संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आरसी शर्मा और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद बछेती ने कहा कि इस शर्त की वजह से कर्मचारियों के तबादलों में बड़े...