पीलीभीत, अक्टूबर 16 -- पीलीभीत। सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में पीडी समेत आरईएस और लोनिवि के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई। सांसद ने कहा कि लंबे समय से सड़कें पुल पुलिया और मार्ग खराब है। इसकी जवाबदेही किसकी है। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने दिशा की बैठक में तल्ख लहजे में अधिकारियों को चेताया। लोनिवि को पीलीभीत-टनकपुर मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू कराने को कहा। साथ ही बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए निर्देशित किया। दिशा बैठक में परियोजना निदेशक पवन कुमार सिंह ने आख्या रखी। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन ने भेजे गए पत्रों पर सांसद निधि से काम न कराने पर पीडी को कसा। लोनिवि क...