मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को भी अवर अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार जारी रखा। उधर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी भी आंदोलन में समर्थन देने पहुंचे। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले इंजीनियरों से एकजुटता दिखाई। सोमवार को इस प्रकरण में विभाग के मुख्य अभियंता एके सिंह ने इंजीनियरों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की थी। उनकी समस्याओं को लेकर एक्सईएन से बात की थी। चीफ इंजीनियर से शिकायतों के निस्तारण के मुद्दे पर विभाग की ओर से पत्र जारी करने को निर्देशित किया था। मगर, उसके बाद भी हड़ताल खत्म नहीं हुई। आंदोलित अवर अभियंताओं का आरोप है कि अधिकारी द्वारा हठधर्मिता का यहां रिकार्ड बनाया जा रहा है। कर्मचारियों का मानसिक श...