मुरादाबाद, मई 2 -- लंबित मांगों के निस्तारण में देरी और लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता पर निजी आरोप लगाकर कार्य बहिष्कार करने वाले अवर अभियंताओं की हड़ताल 14वें दिन भी जारी रहा। इस बीच संगठन का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की। प्रकरण को लेकर शासन तक बात पहुंचाने की अपील की। राजधानी पहुंचे अमित तेजान, विशाल आजाद, नवीन कमल, योगेश कुमार, राजीव कुमार सहित छह सदस्यों ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एनडी द्विवेदी से प्रकरण की जानकारी दी। बताया कि जनपद के 21 अवर अभियंता हड़ताल पर हैं। नौ माह पहले संगठन की मांग पत्र पर विभाग की ओर से सकारात्मक बातें कहीं गईं थी। लेकिन, उस पर अमल नहीं हो पाया है। एक्सईएन के खिलाफ आवाज उठाने वाले अवर अभियंताओं को टारगेट कर कार्रवाई की जा रही है। आंदो...