नैनीताल, अगस्त 6 -- नैनीताल, संवाददाता। तल्लीता डांठ से महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाने का काम पूरा हो चुका है। मरम्मत के बाद प्रतिमा जल्द पुलिस चौकी के पास में स्थापित किया जाएगा। इधर, बुधवार को लोनिवि ने मल्लीताल पंत पार्क में स्थापित पं. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा को शिफ्ट करने के लिए पार्क में स्थान देखा। बुधवार को लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी व जेई विवेक धर्मशक्तू ने पंत पार्क में मूर्ति को शिफ्ट करने को निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से प्रतिमा को शिफ्ट करने की अनुमति मिल गई है। इसके तहत प्रतिमा को पंत पार्क में ही थोड़ा पीछे शिफ्ट किया जाएगा। मूर्ति शिफ्ट करने के कार्य को शुरू करने के लिए निरीक्षण कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...