पीलीभीत, मई 10 -- क्षेत्र की खराब पड़ी सड़कों को लेकर क्षेत्रीय जनता और लोनिवि अफसरों को आमने सामने कर गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए। कहा कि सदर क्षेत्र की जो सड़कें खराब पड़ी हैं उन पर पहले पहले काम कराते हुए लोगों को आने जाने में सुविधा दी जाए। गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शुक्रवार को लोनिवि के अधिकारियों एवं क्षेत्र के ब्लाक प्रमुखों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की। इसमें अपनी विस क्षेत्र के सड़कों एवं पुल पुलियों के होने वाले निर्माण कार्यो की कार्य योजना और देरी पर मंथन किया। निर्माण कार्यो को गुणवत्तापरक एवं समय सीमा के अंदर किये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें देवहा नदी पर क्षतिग्रस्त भंगा मोहम्मदगंज पुल के निर्माण को शीघ्रता से कराने के लिए कहा। बैठक में क्ष...