नई दिल्ली, जून 29 -- महाराष्ट्र के लोनावाला में एकवीरा आई मंदिर में श्रद्धालु अब पश्चिमी परिधानों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मंदिर में 7 जुलाई से ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। स्थानीय सांसद सुरेश म्हात्रे के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। म्हात्रे मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी भी हैं। विज्ञप्ति के अनुसार मंदिर के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की शुक्रवार को हुई बैठक में आम सहमति से ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया गया। नई व्यवस्था 7 जुलाई से लागू की जाएगी जिसके तहत मंदिर में महिलाएं साड़ी, सलवार-कुर्ता व अन्य पारंपरिक परिधान पहनकर प्रवेश कर सकेंगी तो वहीं पुरुषों को केवल धोती-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा, पैंट, टीशर्ट या शर्ट में ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। एकवीरा आई मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। महाराष्ट्र क...