लातेहार, सितम्बर 25 -- महुआडांड़,प्रतिनिधि। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लोध फॉल में ईको विकास समिति के गठन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया और प्रमुख कंचन कुजुर ने एसडीएम विपिन कुमार दुबे और बीडीओ संतोष कुमार बैठा से मुलाकात कर वनपाल कुंवर गंझू पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने आवेदन सौंपते हुए कहा कि ईको विकास समिति के सदस्यों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से न कर, वनपाल द्वारा मनमाने ढंग से किया गया है। उन्होंने मांग की कि वर्तमान समिति को भंग कर ग्राम सभा के माध्यम से दोबारा चयन कराया जाए। पूर्व अध्यक्ष सुनील नगेसिया ने बताया कि समिति का गठन 19 नवंबर 2020 को ग्राम सभा से हुआ था, जिसमें 40 सदस्य (महिला-पुरुष) चुने गए थे। यह तय किया गया था कि हर घर से सदस्य लेकर दो...