कौशाम्बी, अगस्त 13 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद नेवादा ब्लॉक के लोधौर गांव में अनाथ और गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क संचालित पाठशाला से पढ़े विकास सिंह का चयन राष्ट्रीय कबड्डी में होने से शिक्षक समेत स्वजनों और पाठशाला के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। पाठशाला के शिक्षक मिंटू सिंह ने बताया कि लोधौर गांव के हरिश्चन्द्र सिंह खेती किसानी करके स्वजनों का भरण पोषण करते हैं। उनका बेटा विकास सिंह ने उनके पाठशाला से ही निःशुल्क पढ़ाई शुरू किया था। सबसे पहले छात्र के रूप में मेजा जवाहर नवोदय विद्यालय से इंटर मीडिएट की परीक्षा पास किया था। मंगलवार को उनका चयन एकेएफआई में नेशनल रेफरी के रूप में किया गया है। विकास सिंह की इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों, मित्रों एवं स्वजनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खेल प्रेमियों ने उम्मीद जताई है कि वह भविष्य में भी...