बाराबंकी, अगस्त 3 -- बाराबंकी। श्रावण मास के चौथे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा के जिलाभिषेक के लिए कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है। भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस द्वारा वाहनों का डायवर्जन रविवार शाम तीन बजे से लागू कर दिया जाएगा। यह डायवर्जन सोमवार को मेले की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। शाम तीन बजे से लागू होगा डायवर्जन: लोधेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं व कावंड़ियों की भीड़ पहुंचने लगी है। अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रामनगर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। इन वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। डायवर्जन रविवार शाम तीन बजे से लागू होगा। पुलिस द्वारा जारी किये डायवर्जन प्लान के तहत गोंडा और बहराइच की ओर से आने वाले छोटे वाहन चौका घाट, मरकामऊ, बदोसराय, सफदरगंज ह...