उन्नाव, जून 29 -- उन्नाव। नंदनवन पार्क में राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संगठन की ओर से जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ। जिसमें लोधी समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। विभिन्न परीक्षाओं में सफल होने वाले ऐसे 350 बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान के पात्र बनाया गया। कार्यक्रम में अधिकारों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं पर चर्चा की गई। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एनबीएस राजपूत ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर छात्र के लिए जरूरी है कि वह पहले अपने अंदर की प्रतिभा तराशे। उसके बाद ही उसे किस क्षेत्र में जाना है वह लक्ष्य निर्धातिर करें। ऐसा न करने से बहुत से छात्र भटक जाते है। लोधी समाज के इन छात्रों ने जिस तरह से अपनी सफ...