एटा, अगस्त 6 -- लोधी उत्थान समिति की बैठक कासिमपुर रोड निधौलीकलां में शिक्षक नेता नेमसिंह राजपूत के आवास पर राधेश्याम राजपूत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने मृतक सत्यवीर राजपूत निवासी नगला खरेटी उर्फ चंद्रभानपुर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा और पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए। लोधी उत्थान समिति के पदाधिकारी गांव चन्द्रभानपुर उर्फ नगला खरैटी पहुंचे। मृतक के पिता मौहर सिंह को सांत्वना दी। प्रधान कमलेश राजपूत ने एक लाख रुपए और समिति ने 51 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की है। समिति संरक्षक माखन लाल शास्त्री, अध्यक्ष नेम सिंह राजपूत, सतीश अंजाना, सुरेश चंद्र एडवोकेट, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, किसान नेता डा. महीपाल सिंह, महेन्द्र सिंह राजपूत, ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत, सुशील राजपूत, संजय राज...