शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- वार्ड संख्या तीन मोहल्ला लोधीपुर में रविवार को बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम और अन्य विवरणों में संशोधन, स्थान परिवर्तन दर्ज करना तथा मृत मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है। पार्षद रूपेश कुमार वर्मा अन्नू ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सत्यापन में सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...