अलीगढ़, जुलाई 9 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव नेहरा में सोमवार सुबह जहरीले कीड़े के काटने से विद्युत विभाग के सेवानिवृत्ति अवर अभियंता की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद ग्रामीणों में अब भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को अनजाने जहरीले कीड़े से डर सता रहा है। वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान से मिलकर गांव में फोगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि गांव नेहरा में रिटायर्ड जेई लोकपाल सिंह (82) की सोमवार को जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई थी। कीड़े के काटने से हुई मौत की खबर से गांव में दहशत का माहौल है। लोगों को खेतों में जाने से भी डर लग रहा है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार गांव में घूमकर लोगों से मिले, और ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई घटना होती है ...