अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- लोधा में पेड़ से लटका मिला लापता बुजुर्ग का शव लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर निमाना में शुक्रवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे उस समय हड़कंप मच गया जब बाजरा के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। व्यक्ति का धड़ बाजरा की फसल में पड़ा हुआ था, और सिर एक गमछे से पेड़ पर लटका हुआ था। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना पर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव पूरी तरह से गलकर कंकाल बन चुका था, पुलिस ने स्थानीय लोगों से पहचान कराई, गांव की ही रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने कपड़ो के आधार पर अपने पति के रूप में शव की पहचान की है। महिला ने बताया कि उसका पति पिछले पंद्रह दिन से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव कीरत...