अलीगढ़, जुलाई 13 -- लोधा के गांव सिखारन में 26 मई की देर रात को युवक की पीट पीटकर कर की थी हत्या लोधा। शनिवार को लोधा पुलिस ने 26 मई की देर रात को गांव सिखारन में हुई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी एक आरोपी फरार चल रहा है। जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। बताते चलें कि लोधा के गांव सिखारन निवासी हरप्रसाद (55) पुत्र दौलीराम की गत 26 मई की रात को पीट पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें मृतक के छोटे भाई नेमसिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने लोधा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि गांव के ही लोगो से दो साल से जमीन का मुकदमा चल रहा है, जिसके मामले में कोर्ट में हरप्रसाद पैरवी कर रहा था । इसी बात को आरोपियो ने हरप्रसाद और पुष्पा दैवी के साथ कई बार मारपीट की घटना की थी जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से क...