अलीगढ़, जुलाई 8 -- लोधा में जहरीले कीड़े के काटने से रिटायर्ड जेई की मौत -लोधा के गांव नेहरा में सोमवार सुबह उपचार के दौरान तोड़ा दम -पांच जुलाई को घर पर ही देर रात हाथ पर किसी कीड़े ने काटा था लोधा,संवाददाता। लोधा थाना क्षेत्र के गांव नेहरा में सोमवार सुबह जहरीले कीड़े के काटने से बिजली विभाग के सेवानिवृत्ति अवर अभियंता की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पीड़ित परिवार से जानकारी की। गांव में कीड़े के काटने से हुई मौत के बाद गांव में भय व्याप्त है। रिटायर्ड जेई लोकपाल सिंह (82) के परिजनों ने बताया कि वह 5 जुलाई को देर रात घर के शौचालय में गए, जहां उनको किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। 6 जुलाई सुबह जागे तो उनका बायां हाथ नीला होनेे के सा...