सराईकेला, अक्टूबर 6 -- राजनगर : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए राजनगर प्रखंड के लोधा पहाड़ क्षेत्र में सोमवार को एक आमसभा आयोजित की गई। यह सभा सुबह 7 बजे लोधा बाबा पूजा स्थल के पास हुई, जिसकी अध्यक्षता सोसो गाँव के ग्रामीण मुंडा सुरेश सुरीन ने की।सभा में ईचा, रेगरबेड़ा, बनकसाई और बालीडीह गाँव के दर्जनों युवा एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि लोधा पहाड़ में किसी भी परिस्थिति में पेड़ों की कटाई नहीं होने दी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ की हरियाली ही उनकी असली पहचान है और इसे बचाना अब उनका सामूहिक दायित्व बन गया है। ग्रामीण युवाओं ने क्षेत्रीय समन्वय और त्वरित सूचना साझा करने के उद्देश्य से तुरंत एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। यह समूह किसी भी प्रकार की अवैध पेड़ कटाई की सूचना मिलते ही कार्रवाई स...