रांची, नवम्बर 26 -- कर्रा, प्रतिनिधि। पटेल बीएड कॉलेज लोधमा में बुधवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय गुमला के सहयोग से जनजातीय गौरव दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि संविधान देश के हर नागरिक को समान अधिकार और अवसर प्रदान करता है। संविधान के संरक्षण और पालन को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताते हुए उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सब...