रांची, मई 10 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के लोधमा गांव में शुक्रवार को जेएसएलपीएस के सहयोग से नशामुक्त समाज की दिशा में जागरुकता फैलाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लोधमा चौक से शुरू होकर कंसीली गांव तक गई और पुनः लोधमा में समाप्त हुई। रैली में शामिल महिलाओं ने दारू और हंड़िया जैसे नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक किया। खासकर नशे के कारण महिलाओं पर पड़ने वाले सामाजिक और मानसिक प्रभावों की जानकारी दी गई। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, परिवार और समाज को भी बर्बाद करता है। महिलाओं ने समाज में दुर्घटनाओं की रोकथाम और एक स्वस्थ समाज के निर्माण की अपील की। इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि जो महिलाएं अब भी दारू और हंड़िया बेचती हैं, उन्हें वैकल्पिक आजीविका के लिए फूलों झ...