रामगढ़, फरवरी 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि छत्तरमांडू की दर्जनों महिलाएं रविवार को एकाएक लोधमा स्थित पानी टंकी पहुंच गई। इस दौरान पेयजल एवं आपूर्ति विभाग के पानी टंकी पर तालाबंदी कर दिया। कहा कि पिछले एक माह से छत्तरमांडू सहित आसपास क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है। कई बार इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से की गई। इसके बावजूद आश्वासन के अलावा अभी तक समाधान नहीं हुआ। पानी सप्लाई चालू होने तक तालाबंदी जारी रहने की बात कही। इस दौरान महिलाएं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही थी। कहा कि तालाबंदी के बाद भी पेयजलापूर्ति चालू नहीं हुआ तो हमलोग खाली डब्बा लेकर समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। वहां उपायुक्त से मुलाकात समस्याओं की जानकारी दी जाएगी। पेयजलापूर्ति वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण ...