बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- लोदीपुर व गगौर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिला टैबलेट टैबलेट की मदद से ई लाइब्रेरी और भौगोलिक लैब की कर रही हैं पढ़ाई दूसरे चरण में अन्य विद्यालयों की छात्राओं को मिलेगा टैबलेट फोटो 23 शेखपुरा 01 - गगौर कस्तूरबा विद्यालय में टैबलेट से पढ़ाई करतीं बच्चियां। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार की घोषणा के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को टैब्लेट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पहले चरण में जिले के लोदीपुर और मगौर केजीबीवी में छात्राओं को टैबलेट मुहैया करा दिया गया है। डीईओ तनवीर आलम ने बताया कि सदर प्रखड के लोदीपुर विद्यालय में 20 तो घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर में 30 छात्राओं को टैबलेट दिया गया है। छात्राओं को आधुनिक और तकनीकि ज्ञान से जोड़ने के लिए टैबलेट उपलब्ध क...