भागलपुर, अक्टूबर 13 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह सड़क पर लोहा पुल के पास रविवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर थाने ले गई है। लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...