हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक उक्त गांव के ही 50 वर्षीय किशन भगत था। बताया गया है कि मृतक के घर के सामने एक बिजली का पोल था। उस पोल में बिजली प्रवाहित हो रही थी। मृतक घर से निकला था कि अचानक उसका हाथ बिजली पोल में सट गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हालांकि परिजनों ने मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक घर का कमाने वाला एकलौता व्यक्ति था। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण किशन की जान चली गई। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...