निज संवाददाता, मई 12 -- लोदीपुर नरसंहार: बिहार के नालंदा जिले के लोदीपुर गांव में 50 बीघे जमीन के लिए पांच लोगों की नृशंस हत्या हो चुकी है। इस मामले में 15 लोगों को उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है। इसके बाद भी यह खूनी खेल नहीं रुक रहा है। बिहार के चर्चित लोदीपुर नरसंहार में मिट्ठू इस मामले का चश्मदीद गवाह था। अब मिट्ठू को किसने मार डाला? यह पुलिस के लिए किसी गुत्थी से कम नहीं है। 30 अप्रैल को जुवेनाइल कोर्ट मे उसकी गवाही होने वाली थी। हालांकि, किसी वजह से गवाही की तारीख बढ़ गयी थी। ग्रामीणों की मानें तो गवाही से रोकने के लिए ही उसकी हत्या की गयी है। इस मामले में पंचायत सरकार भवन का नाईट गार्ड शक के घेरे में है। लोगों का कहना है कि 10 दिनों तक शौचालय में बंद लाश की भनक उसे क्यों नहीं लगी। यह भी पढ़ें- 'तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं..'AN...