भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लोदीपुर थाना में तैनात एक दारोगा के खिलाफ मारपीट करने और जबरन बयान देने के लिए दबाव बनाए जाने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। इस संदर्भ में लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर निवासी मो. निजाम अशरफी ने बताया कि लोदीपुर थाना में पदस्थापित एएसआई बिनोद कुमार सिंह ने अन्य पुलिसकर्मी के साथ घर पर आकर मारपीट की। बचाने के लिए आगे आए पत्नी-बच्चों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया। लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। इस तरह की कोई घटना पुलिस की टीम ने नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...