भागलपुर, जनवरी 16 -- लोदीपुर थाना परिसर में गुरुवार को नए एसएसपी का जिले में योगदान देने के बाद जिले का पहला जनसंवाद कार्यक्रम लोदीपुर थाना में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में भागलपुर एसएसपी प्रमोद कुमार यादव ने जनसंवाद कार्यक्रम कर लोगों की शिकायत सुनी। इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के अलावा लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार भी मौजूद थे। एसएसपी ने क्षेत्र में भूमि विवाद सहित अन्य मामले की सुनवाई को लेकर क्षेत्र से आए लोगों से शिकायत रखने की बात कही। इस कार्यक्रम में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। एसपी ने कहा कि जमीन विवाद संबंधित मामले की सुनवाई संबंधित विभाग के स्तर पर निष्पादन किया जाए, क्योंकि जमीन विवाद को लेकर किसी प्रकार का कागजात पुलिस के पास उपलब्ध नहीं रहने के कारण निपटारा करने में परे...