भागलपुर, जुलाई 3 -- सबौर संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क टोल प्लाजा पर ट्रक के धक्के से घायल युवक की पहचान पुलिस ने की है। घायल युवक मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र सोढी ग्राम निवासी संजय यादव का 25 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार बताया जाता है। घायल के परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचकर जानकारी लेने के बाद लोदीपुर थाना पहुंचे। जहां पुलिस मामले को लेकर घायल के साथ इसके परिजन से भी पूछताछ कर रही है। इस संबंध में लोदीपुर पुलिस ने कहा कि घायल की स्थिति में कुछ सुधार है स्पष्ट कुछ भी बात नहीं पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...