बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- लोदीपुर गांव के खंधे में मिली राज मिस्त्री की लाश काम कराने का झांसा देकर दो लोग ले गये थे बुलाकर परिजन ने थाने में की शिकायत, हत्या का लगाया आरोप बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस गांव निवासी पप्पू राम का शव दो दिन पहले लोदीपुर गांव के खंधे में मिला था। अबतक मामले में पुलिस के हाथ खाली है। मृतक के भाई रवींद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के ही दो लोग उसके भाई को राजमिस्त्री का काम करने के लिए लोदीपुर गांव ले गए थे। परंतु, छह घंटे बाद घर में फोन पर सूचना आयी कि पप्पू राम की लाश लोदीपुर गांव के खंधे में लावारिस अवस्था में पड़ी है। खबर सुनते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घरवालों का कहना है कि पप्पू राम की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शाक्ष्य छु...