भागलपुर, जून 5 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर इलाके के तहबलपुर, जगतपुर, बसंतपुर सहित आधा दर्जन गांव की बिजली पांच घंटे तक बाधित रही। वहीं शाम चार बजे के बाद आई बारिश के दौरान भी बिजली आती-जाती रही। लोदीपुर पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि दिन के करीब 11:00 बजे से चार बजे तक बिजली गुल रही। तहबलपुर में ट्रांसफार्मर को ठीक किया जा रहा था। इस दौरान लोदीपुर फीडर की बिजली काटी गई थी। इस संबंध में सबौर विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार राही ने कहा कि 132 केवी बिजली का कार्य करवाया जा रहा था, जिसके कारण शटडाउन लिया गया था। बारिश के कारण बिजली बाधित नहीं रही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...