जहानाबाद, जून 30 -- पटना में काम नहीं मिलने के कारण लौट रहे थे घर जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया रेलखंड के जहानाबाद रेल थाना अंतर्गत लोदीपुर पुल के समीप सोमवार की सुबह करीब नौ बजे पैसेंजर ट्रेन से गिर जाने के कारण 28 वर्षीय एक मजदूर की जान चली गई। मृतक सुरेंद्र कुमार कड़ौना थाना के लोदीपुर गांव के निवासी थे। सूचना पाकर उनके परिवार में कोहराम मच गया। लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। इस घटना के संबंध में उनके एक परिजन का कहना है कि सुरेंद्र कुमार मजदूरी का काम करते थे। काम की तलाश में पटना गए हुए थे। वहां काम नहीं मिला तब पैसेंजर ट्रेन से लौट रहे थे। जहानाबाद स्टेशन पहुंचने के पूर्व संभवत: ट्रेन के डिब्बे के गेट के पास थे और इस दौरान हुई दुर्घटनावश वह लोदीपुर पुल के समीप गिर गए जिस...