भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर। लोदीपुर स्थित वृद्ध आश्रम में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग दयानंद की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आश्रम के हेल्पर इंद्रजीत का पुलिस ने बयान दर्ज किया है। उसने बताया है कि शनिवार को ही उनकी तबीयत खराब हुई थी। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मायागंज लेकर आए जहां उनकी मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...