बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- लोदीपुर के लोगों ने शेखपुरा-शेखोपुरसराय मार्ग पर 5 घंटे रोकी गाड़ियों की रफ्तार अधूरा नाला निर्माण और सड़क पर गंदा पानी का जमाव होने पर भड़के ग्रामीण कहा, दो साल से घटिया निर्माण कार्य के कारण उठानी पड़ रही फजीहत डीएम से लेकर बीडीओ तक से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं फोटो 25 शेखपुरा 01 - शेखपुरा-शेखोपुरसराय सड़क को जाम कर नारेबाजी करते लोदीपुर के ग्रामीण। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले तीन साल से नाला का पानी सड़क पर गिरने से आजिज सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव के लोग गुरुवार को भड़क उठे। सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर रोड को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण शेखपुरा-शेखोपुरसराय मार्ग पर पांच घण्टे तक गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। बाद में पुलिस और बीडीओ के समझाने पर लोग शांत हुए। सड़क जाम में शामिल विकास कुमार, संतोष ...