भागलपुर, जुलाई 3 -- सबौर, संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में तीन बीघा की जमीन नापी को लेकर बुधवार को अंचल अमीन एवं लोदीपुर की पुलिस के साथ एक पक्ष ने धक्का मुक्की की और खूब बवाल काटा। अमीन को चांटा भी मारा। वहीं लोदीपुर की पुलिस जब बचाव करने खड़ी हुई तो पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की कर दिया। दूसरा पक्ष भी जमीन नापी कराने के लिए वहां खड़ा था तो उसमें से एक के पेट में लोहे का रॉड घोपकर घायल कर दिया। मामला बिगडते देख पुलिस ने एक को पकड़ कर थाना लाया। थाना लाने के क्रम में भी पुलिसकर्मी के साथ हाथापाही भी करता रहा। थाने पहुंचकर भी एक घंटे तक हंगामा किया। जहां घटना को लेकर एक पक्ष में थाना में लिखित शिकायत दिया। इधर लाहुलुहान अवस्था में घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया। घायल प्रतीक कुमार मूल रूप से खरीक थाना क्षेत्र का र...