भागलपुर, जुलाई 22 -- सबौर (भागलपुर), संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में सोमवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के वार से घायल बड़े भाई की मौत हो गई। वहीं मारपीट में छोटा भाई भी घायल है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा ग्राम निवासी शंकर मंडल के 31 वर्षीय पुत्र सुजीत मंडल और उसके छोटे भाई सुमित मंडल उर्फ छोटू के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की रात दोनों के बीच जमीन की बिक्री को लेकर कहासुनी हुई। सोमवार की सुबह दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई जो बढ़ते हुए मारपीट तक जा पहुंची। मारपीट में सुमित का एक हाथ जख्मी हो गया। इसी बीच सुमित ने सुजीत पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रू...