शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो : 32 लोदीपुर में ब्रिज के पास सड़क पर बह रहा घरों का पानी। शाहजहांपुर, संवाददाता। लोदीपुर में मुख्य सड़क पर कुछ घरों पानी बहने से आए दिन राहगीर गिरने से बचते रहते हैं, लेकिन नाग निगम व्यवस्था करने को तैयार नहीं है। पिछले कई महीनों से लोदीपुर के ओवरब्रिज के पूर्व ओर सड़क के दक्षिणी ओर से कई घरों का पानी नाली में न जाकर मुख्य रोड पर बह रहा है। जिसके चलते बड़े वाहनों निकलने से सड़क में गढ्ढे हो गए हैं और वाहनों के निकलते समय पानी की छींटे अन्य वाहनों पर पड़ती रहती हैं। सबसे ज्यादा समस्या साइकिल सवारों की होती है। जिन्हें निकलने के समय समस्या होती है। खास बात तो यह कि नगर निगम द्वारा पानी निकास की व्यवस्था न कराए जाने पर पानी का निकास नहीं है, जिस कारण कई घरों का पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है। खास बात तो यह कि इ...