गुमला, जून 12 -- विशनपुर प्रतिनिधि विशनपुर प्रखंड के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में स्थित लोदा पाठ मिडिल स्कूल की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने राज्य के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण स्कूल लंबे समय से बंद पड़ा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मुखिया सुनीता देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण मंत्री से मिले और बताया कि विद्यालय बंद रहने से बच्चे पांच किमी दूर स्थित अंकुरी विद्यालय जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक की लापरवाही के कारण बच्चों को कठिन पहाड़ी रास्ता पार कर शिक्षा लेनी पड़ रही है। शिकायत सुनकर मंत्री लिंडा नाराज हो गए और तत्काल संबंधित अधिकारियों को विद्यालय की स्थिति सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई से समझौता बर्द...