धनबाद, अप्रैल 30 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। एकता मंच की मंगलवार को लोदना में बिहारी लाल चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें लोदना हाई स्कूल की जांच के लिए उपायुक्त द्वारा डीजीएमएस को भेजने की स्थिति की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि उपायुक्त और डीजीएमएस को लोदना हाई स्कूल की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। कहा गया कि स्थानीय नागरिकों का मानना है कि बीसीसीएल आउटसोर्सिंग को जमीन देने और ओवर बर्डेन को जमा करने के लिए स्कूल को खतरा बता रही है। जबकि वस्तु स्थिति इसके विपरीत है। यदि स्कूल को खतरा है तो यहां के रह रहे नागरिकों को भी खतरा है। इसलिए संदर्भ में एकदिवसीय धरना रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि धरना की तिथि अगली बैठक में तय की जाएगी। बैठक में बिहारी लाल चौहान, नागेश्वर पासवान, सुरेश प्रसाद गुप्ता, शिव बालक प...