धनबाद, सितम्बर 1 -- अलकडीहा लोदना क्षेत्र की छह नंबर साइडिंग में शनिवार की रात पेलोडर की चपेट में आने से ठेकाकर्मी जगदीश भुईंया और हरेंद्र भुईंया घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं। रात्रि पाली में रैक लोडिंग का काम पेलोडर से किया जा रहा था। इसी दौरान दो मजदूर पेलोडर के करीब आ गए और बोकेट से सटने से घायल हो गए। उनके सहयोगियों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा। ठेकेदार ने घायल कर्मियों के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात कही है। इसके बाद मामला शांत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...