धनबाद, सितम्बर 13 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना दूर्गा मंदिर क्लब में सीपीएम ने शुक्रवार को पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी का प्रथम बरसी मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सम्प्रदायिक विचार धारा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर नारायण चक्रवर्ती ने कहा कि सीताराम येचुरी के संघर्ष पूर्ण राजनैतिक जीवन और पार्टी के लिए उनके योगदान का वर्णन किया। कहा कि उन्होंने कहा था कि हम इन्सानियत का निर्माण करते हैं। पार्टी के अन्दर जनवादी केन्द्रीयता और अंदरुनी संघर्ष को जीवित रखना सिखाया। इस दौरान शिव बालक पासवान, भगवान दास पासवान, शंकर पासवान, प्रजा पासवान,मनोज पासवान ने विचार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...