धनबाद, जुलाई 1 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। हूल दिवस पर सोमवार को लोदना दुर्गा मंदिर के समीप सीपीएम की ओर से सेनिमार आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन करते हुए सीपीएम नेता सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हूल दिवस का मतलब सिदो-कान्हू और चांद भैरव को याद करने का दिन है। मौके पर सुरेश प्रसाद गुप्ता, नारायण चक्रवर्ती, राम कृष्णा पासवान, भगवान दास पासवान, प्रजा, नौशाद, कुंदन, विनोद, शंकर आदि थे। वहीं गोलकडीह स्थित बीसीकेयू कार्यालय में बिरसा मुंडा के चित्र पर फूल चढ़ाकर शहीदों को याद किया गया। मौके पर गोलकडीह में तुलसी रवानी, तेजेंद्र वर्मा, अलाउद्दीन अंसारी, बिरजू निसाद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...