धनबाद, मई 14 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना ओपी क्षेत्र के मल्लाह पट्टी खेल मैदान के समीप रविवार की देर रात अपराधी ने घमंडी पट्टी के विमल सोनार के साथ मारपीट कर मोबाईल पर पैसा छीन लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने मंगलवार को लोदना पुलिस से की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि वह धनसार में एक निजी कंपनी में कार्य कर रविवार की देर रात साइकिल से घर लौट रहा था। तभी मल्लाह पट्टी के समीप एक व्यक्ति ने रोक लिया। मारपीट करने लगे। पॉकेट से मोबाइल व कुछ पैसा छिनकर भाग खड़ा हुआ। लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। केवल विमल द्वारा मोबाइल छिनने की शिकायत की गई है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...