धनबाद, नवम्बर 4 -- अलकडीहा प्रतिनिधि सबको शिक्षा, सबको काम के मौलिक अधिकार को संविधान में शामिल करो नारों के साथ सोमवार को लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन में डीवाईएफआई का 45वां स्थापना दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम जिला सचिव नौशाद अंसारी ने संगठन का झंडोत्तोलन किया। सभी साथियों ने बारी-बारी से शहीद वेदी पर माल्यार्पण की गई। व्क्ताओं ने कहा कि डीवाईएफआई शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारों और संघर्षों पर पूरे देश में संगठन है। जिस तरह 18 वर्ष के नौजवानों को देश में सरकार चुनने वोट देने का अधिकार है। उसी तरह 18 वर्ष के नौजवानों को बेहतर रोजगार, शिक्षा के अधिकार को संविधान में शामिल करने के लिए संघर्षरत है। कहा कि वर्ष 2014 में जब केंद्र के मोदी सरकार चुनाव जीतने के लिए । अच्छे दिन आने वाले हैं, हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देंगे, अबकी बार मोदी सरका...